भोपाल । प्रदेश में आरक्षक (जीडी) और आरक्षक (रेडियो) के 6 हजार पदों के लिए शारीरिक परीक्षा 9 मई से 5 जून के बीच होगी। इसके लिए प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन व सागर में सेंटर बनाया गया है। अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक में अपना दम दिखाना होगा।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शारीरिक परीक्षा तेज गर्मी को देखते हुए सुबह 6.30 बजे से आरंभ होगा। ऑनलाइन परीक्षा में सफल आवेदक पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर लें। उसमें बताए गए निर्धारित शारीरिक प्रवीणता परीक्षा स्थल पर तय तारीख को पहुंचना होगा। आवेदकों को शारीरिक दक्षता के लिए जो तारीख और स्थान सूचित किया जा रहा है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

प्रदेश में 6 शारीरिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड, इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय पीटीसी मूसाखेड़ी, जबलपुर में परेड ग्राउंड छठवीं वाहिनी विसबल रांझी, ग्वालियर में परेड ग्राउंड 14वीं वाहिनी विसबल कंपू ग्वालियर, उज्जैन में महानंदा एरिना ग्राउंड देवास रोड उज्जैन और सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज। शारीरिक दक्षता चयन के विभिन्न चरणों के आधार पर ईकेवाईसी सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए सभी आवेदकों को अपना आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। साथ ही आवेदक ये भी सुनिश्चित कर लें कि उनका आधार नंबर कहीं लॉक तो नहीं कर दिया गया है। आवेदकों को अपने साथ सारे मूल दस्तावेज और उनकी स्वप्रमाणित कॉपी परीक्षण के लिए लेकर आना होगा।

40 दिन चली थी लिखित परीक्षा

प्रदेश में आरक्षक जीडी और आरक्षक रेडियो की कुल 6000 पदों पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा 8 जनवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 24 मार्च 2022 को पीईबी द्वारा घोषित किया जा चुका है, जो उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है। सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा फिजिकल प्रवीणता टेस्ट (पीपीटी) होनी है।