सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एमपी ऑनलाइन लिमिटेड और एसटीईएम लीयरिंग पीवी लिमिटेड के सौजन्य से शासकीय. उ. मा. विद्यालय सेमराकला भोपाल में लिमिटेड के एसटीईएम लैब का उद्घाटन एन. के. अहिरवार जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में निदेशक प्रशात राठी कोऑर्डिनेटर एमपीऑनलाइन तथा सुनील सिन्हा फाइनेंस मैनेजर एमपी ऑनलाइन उपस्थित रहे। निदेशक सुनील उपाध्याय संकुल प्राचार्य शासकीय उ. मा. विद्यालय आनन्द नगर अतिथि के रुप से उपस्थित रहे।
सस्था की प्राचार्य शीजा जॉन्सी द्वारा स्वागत किया गया। यह लैब विद्यार्थियों सभी अतिथियों को सभी विषयों को करके सीखने का अवसर प्रदान करेगी। एसटीईएम लैब की टीम का सहयोग भी सराहनीय रहा। अंत में प्राचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
#एमपीऑनलाइन #एसटीईएमलैब #तकनीकीशिक्षा #शिक्षा #नवाचार