सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रभारी प्रबंधक, जिला पंचायत भोपाल ने बताया कि म. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय जिला पंचायत भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 में कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों को अगर्वत्ती निर्माण, मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउन्ट विथ टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कण्डीशनर रिपेरिगं, टु थी फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रेक्टर रिपेयरिगं, फूड प्रोसेसिंग अचार, मुरब्बा, मशाले इत्यादि बैकरी, प्लम्बर, राजमिस्त्री, वुड कारपेन्टर, फूड गुडस्, दोना पत्तल, इलेक्ट्रीशन, घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाइरिंग, सोलर पैनल इन्टालेशन / रिपेयरिगं, बेसिक सिलाई गारमेन्टस्, फैशन डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी, मोबाइल रिपेयरिंग, कंतिम आभूषण निर्माण, कत्तिन बुनकर व्यवसायों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।
प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए http:// crisponlineservices.com/services/khadi/user Registration khadi. aspx पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 से 29 सितंबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे जिसकी एक हार्ड कॉपी बोर्ड कार्यालय, भोपाल से सम्पर्क किया जा सकता है।