सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है। भोपाल में एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल के 250 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स ने भी गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद कर दिया है। इससे पहले ये डॉक्टर्स हाथ पर काली पट्‌टी बांध कर विरोध जता रहे थे।

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) के प्रवक्ता कुलदीप गुप्ता ने कहा- यह हड़ताल प्रदेशस्तरीय है। करीब 3 हजार डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। हम सेंट्रल डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर डीन को हड़ताल संबंधी लेटर दिया है। रुटीन और ओपीडी में काम बंद रहेगा। इमरजेंसी सेवाएं दी जाएंगी।

जीएमसी में डॉक्टरों की छुटि्टयां निरस्त

इधर, हड़ताल से निपटने गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की डीन डॉ. कविता एन सिंह ने सभी डॉक्टर्स की छुटि्टयां निरस्त कर दी हैं। 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के आदेश भी जारी किए हैं। साथ ही मेडिकल टीचर्स को इमरजेंसी, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, वार्ड में तैनात करने के निर्देश सभी डिपार्टमेंट के प्रमुखों को दिए गए हैं।

जरूरत पड़ने पर मेडिकल इंटर्न को भी तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स से इस पर अमल की रिपोर्ट भी मांगी है।

इंदौर में एमवाय अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

इंदौर में भी जूनियर डॉक्टर्स आज काम नहीं करेंगे। एमवाय अस्पताल के बाहर प्रदर्शन के बाद दोपहर 2 बजे तक इमरजेंसी केस ही देखेंगे। शाम 7 बजे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। जूडा अध्यक्ष डॉ. नयन जैन ने बताया कि हड़ताल को सीनियर रेजीडेंटल डॉक्टरों का भी समर्थन है। सुपरिटेंडेंट ने हमारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। अभी बातचीत चल रही है।

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा

ग्वालियर में जयारोग्य समूह के एक हजार बिस्तर के अस्पताल में भी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों को सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा बाकी स्वास्थ्य सुविधाएं बंद हैं।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में प्रदर्शन

भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। जूडा के सदस्य कोलकाता की डॉक्टर के पोस्टर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।