सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए 1352 करोड़ रुपये की लागत से बने उज्जैन-बदनावर फोरलेन सहित कुल 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। धार जिले के बदनावर के खेड़ा में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा।
गडकरी ने बताया कि उज्जैन-बदनावर फोरलेन की लंबाई 69.1 किलोमीटर है, जो भारत माला परियोजना के तहत तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, जल और संचार के मजबूत नेटवर्क से ही औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन संभव है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश में अगले एक साल में तीन लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पूरे किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह बदलते हुए मध्य प्रदेश की तस्वीर है। उन्होंने बताया कि उज्जैन-बदनावर मार्ग पर पहले ढाई घंटे का समय लगता था, जो अब 45 मिनट में तय किया जा सकेगा। उन्होंने चित्रकूट-फोरलेन के चौड़ीकरण की मांग भी की।
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। गडकरी ने कुल 5800 करोड़ की लागत वाली 328 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया।
#मध्यप्रदेश #नितिनगडकरी #हाइवे #सड़कपरियोजना #इंफ्रास्ट्रक्चर #बदनावर #उज्जैन