सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा 10वीं), हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) एवं डीपीएसई परीक्षा 2025 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने निवास समत्व भवन से परिणाम जारी किए। इस वर्ष कक्षा 10वीं का परिणाम 76.22% और 12वीं का 74.48% रहा।

सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर 10वीं में टॉप किया, वहीं सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक लाकर 12वीं में प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्यमंत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मेहनत, समर्पण और लगन का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि असफल छात्रों को नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पुनः परीक्षा का अवसर मिलेगा। माशिमं अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा कि सुधार या दोबारा परीक्षा देने की सुविधा 17 जून से उपलब्ध होगी।

कक्षा 10वीं में रीवा के आयुष द्विवेदी और जबलपुर की शैजाह फातिमा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। 12वीं में सतना के हर्ष पांडे, दिव्य संस्कार के अक्षय खरे, पीथमपुर के कृष्ण प्रताप सिंह, इंदौर की वैदेही मंडलोई, और गौतमपुरा के दुष्यंत मावर ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

छात्र परिणाम mpbse.mponline.gov.in, डिजीलॉकर, एमपीबीएसई एप और एमपी मोबाइल एप से देख सकते हैं।

#मप्र_बोर्ड_परीक्षा #बोर्ड_रिजल्ट_2025 #बेटियों_की_सफलता #शिक्षा_समाचार #हाईस्कूल_रिजल्ट #हायर_सेकेंडरी_रिजल्ट #मुख्यमंत्री_मोहन_यादव