बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने बुधवारी बाजार के व्यापारियों की लाइसेंस शुल्क सहित अन्य समस्या के शीघ्र निराकरण करने की मांग को लेकर रेलवे ज़ोन के जीएम से मुलाकात की। बुधवार बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश छाबड़ा ने बाजार की समस्या से अधिकारी को अवगत कराया।
बुधवारी बाजार के व्यापारियों की लंबित लाइसेंस शुल्क, सड़क एवं अन्य समस्या के निराकरण की मांग को लेकर सांसद अरुण साव ने बुधवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश छाबड़ा के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम आलोक कुमार से मुलाकात की। उन्होंने जीएम से इनके लंबित लाइसेंस शुल्क सहित अन्य समस्या का व्यापारी हित में निराकरण करने को कहा। व्यापारी संघ के अध्यक्ष छाबड़ा ने बाजार की समस्या, लाइसेंस शुल्क के संबंध में रेलवे बोर्ड से जारी निर्देश से जीएम को अवगत कराया। जीएम ने चर्चा उपरांत सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वाशन दिया है।