बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाह ने सभी को चौंका दिया था, जिसके बाद इस झूठी खबर पर अर्जुन कपूर ने अपनी नाराजगी भी जताई थी। अब हाल ही में मलाइका के नए शो को प्रोमो रिलीज हुआ है। एक्ट्रेस ने शो का एक प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा- ‘अब वक्त आ गया है कि मैं आप सबको स्पेस दूं, और अपनी केयर कम कर दूं।’ इस टीजर वीडियो में मलाइका के साथ ही उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान और फिल्म निर्माता फराह खान भी दिखाई दे रही हैं। मलाइका फराह से अपनी लाइफ के फैसलों के बारे में बात करते हुए वह थोड़ी इमोशनल भी दिखीं।

5 दिसंबर से आएगा शो

मलाइका अरोडाके इस नए शो का नाम ‘मूविंग विद मलाइका’ है और ये शो डिज्नी हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से शुरु हो रहा है। इस शो के बाद से मलाइका फैंस उन्हें और करीब से जान पाएंगे। शो के बारे में बात करते हुए, मलाइका ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सबसे लंबे समय तक, दुनिया ने मुझे सोशल मीडिया के चश्मे से देखा है। लेकिन इस बार मैं इसे थोड़ा और खुलकर आने के लिए एक्साइटेड हूं। इस शो के साथ, मैं अपने और अपने फैंस के बीच के बैरियर को तोड़ना चाहती हूं और मूविंग इन विद मलाइका के जरिए उन्हें अपनी दुनिया में इनवाइट करना चाहती हूं। यह एक मजेदार सफर होगा क्योंकि मैं अपने कुछ क्लोज फैमिली वाले और दोस्तों के साथ अपने रूटीन लाइफ को दिखाऊंगी।