आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इस वीकेंड हम फिल्म आंख मिचौली का रिव्यू करेंगे। कॉमेडी ड्रामा जॉनर इस फिल्म की लेंथ एक घंटे 44 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से दो स्टार रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म आंख मिचौली होशियारपुर के एक अजीबोगरीब परिवार की कहानी है जिसके लगभग सभी सदस्य किसी न किसी शारीरिक समस्या से पीड़ित हैं। परिवार के मुखिया नवजोत सिंह (परेश रावल) जहां भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं तो उनका बड़ा बेटा युवराज सिंह (शरमन जोशी) बहरेपन का शिकार है।

छोटा बेटा हरभजन सिंह (अभिषेक बनर्जी) बात करते हुए हकलाता है, तो बहू बिल्लो (दिव्या दत्ता) मुहावरों का अजीब प्रयोग करती है। परिवार की सबसे छोटी बेटी पारो (मृणाल ठाकुर) को रात में न दिखने की बीमारी है।

पूरी फैमिली को उसकी शादी की चिंता सताती है। पारो को रोहित पटेल ( अभिमन्यु दासानी) नाम के लड़के से प्यार हो जाता है, जो खुद इसी तरह की अजीब समस्या का मारा है। पारो का परिवार उसकी शादी के लिए किस तरह स्कैम करता है। क्या उनका पर्दाफाश होता है? यही फिल्म की स्टोरीलाइन है।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

फिल्म की स्टारकास्ट बड़ी है। परेश रावल, विजय राज, शरमन जोशी और दिव्या दत्ता सरीखे अनुभवी कलाकार कई जगह पर बहुत लाउड एक्टिंग करते नजर आए हैं। मृणाल और अभिमन्यु भी बहुत खास नहीं कर पाए हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एक अच्छी-खासी कास्टिंग को वेस्ट कर दिया गया है। परेश रावल और शरमन जोशी जैसे कॉमेडी के धुरंधर भी फिल्म को बचाने में नाकाम साबित हुए हैं।

कैसा फिल्म का डायरेक्शन?

फिल्म का डायरेक्शन OMG और 102-नॉट आउट जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने किया है। उमेश इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। फिल्म का टोन पुराना लगता है, क्योंकि फिल्म कोविड की वजह से अटकी पड़ी थी।

कहानी शुरू से अंत तक बे सिर पैर की नजर आती है। स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स से लेकर सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक कुछ भी प्रभावशाली नहीं है। कुछ बेवजह के हंसाने वाले सीन्स भरे गए हैं। इमोशन्स को भी ठीक से नहीं दिखाया गया है।

फिल्म का म्यूजिक कैसा है?

अगर बात फिल्म की म्यूजिक की करें तो सचिन-जिगर के बनाए गाने जरा भी प्रभाव नहीं डालते।

फिल्म का फाइनल वर्डिक्ट: देखें या नहीं?

अगर इस हफ्ते कुछ करने को नहीं है और ऐसी कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें लॉजिक न हो। अगर आपको अपना पेशेंस चेक करना हो, तो एक बार ये फिल्म देख सकते हैं।