मुंबई । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मी‎डिया पर काफी ए‎क्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटों और वी‎डियो शेयर करके अपने फैंस का ‎दिल जीतती रहती हैं। हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ग्लैमरस फोटो शेयर ‎किए हैं, ‎जिन्हें काफी पंसद ‎किए जा रहे हैं। मौनी इन फोटोज में पु‎ल के ‎किनारे मस्ती करते नजर आ रही हैं। उन्होंने ‎प्रिंटेड ‎बिकनी पहनी हुई है, जो उन पर खूब जच रही है। हालां‎कि, मौनी वीकेंड पर कहां इंजॉय कर रही हैं यह तो नहीं पता, ले‎किन बैकग्राउंड में काफी हरा-भरा नजर आ रहा है। बिकीनी में मौनी रॉय की खूबसूरती और टोंड बॉडी गजब की नजर आ रही है। इससे पहले मौनी रॉय ने साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। बता दें ‎कि मौनी अपनी ‎फिल्म में बोल्ड अंदाज के ‎लिये फेमस हैं। फैंस उन्हें ‎फिल्म में देखकर काफी खुश होते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी पिछली बार फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में नजर आई थीं जो ऑनलाइन रिलीज हुई थी। अब मौनी रॉय अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में विलन के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं।