आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल । एनआईटीटीटीआर, भोपाल ने 6 दिसंबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत के साथ मिलकर अनुसंधान, नवाचार और विकास में ज्ञान, सृजन, और सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर एनआईटी सूरत के निदेशक प्रो. अनुपम शुक्ला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों ही संसथान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे तथा निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि दोनों संस्थानों ने मिलकर कार्य करने का फैसला किया है। निश्चित तौर पर इसका फायदा अनुसंधान विद्वानों, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को मिलेगा। समझौता ज्ञापन (एमओयू) की शुरुआती अवधि दो साल होगी और एमओयू के तहत की गई गतिविधियों की समीक्षा के बाद इसे तीन साल के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है।
उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।