सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष में, उच्च शिक्षा विभाग एवं राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग) के मध्य समझौता ज्ञापन (MOU) हस्ताक्षर किए गये।
इस MOU के अंतर्गत दोनों उपक्रम, एक दूसरे के सहयोगी के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अंतर्गत ” उच्च शिक्षा संस्थानों में मानवीय मूल्य एवं नैतिकता पर आधारित शिक्षा” विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करेंगे। इस MOU का उद्देश्य है कि जब युवा अध्ययन के उपरांत समाज में जाएं तो वे जिस भी क्षेत्र में कार्य करें, वे अपना श्रेष्ठतम योगदान देते हुए एवं मानवीय मूल्यों को आत्मसात करते हुए मानवता की सेवा कर सकें।
इस अवसर पर आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत वरवडे, राज्य आनंद संस्थान से मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष कुमार, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा धीरेन्द्र शुक्ल, राम कुमार यादव एवं राज्य आनंद संस्थान के प्रवीण कुमार गंगराडे, मनु दीक्षित उपस्थित थे।
#उच्च_शिक्षा_विभाग #राज्य_आनंद_संस्थान #मानवीय_मूल्य #नैतिक_शिक्षा #राष्ट्रीय_शिक्षा_नीति #शैक्षणिक_समझौता #शिक्षा_में_आनंद