भोपाल  । छतरपुर के थाना लवकुश नगर क्षेत्र के हडुवा गाँव से कॉलर ने डायल 100/112 को कॉल कर बताया मेरी माँ करंट लगने से घायल हो गयी है, अस्पताल ले जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा जल्द पुलिस सहायता चाहिए ।  सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-12-2021 को प्राप्त हुई । छतरपुर जिले के डायल-100/112 वाहन क्र. 21 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक अरविंद पटेल और पायलेट देवेंद्र ठाकुर ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि खेत पर कम करते समय 50 वर्षीय महिला  मीरा अहिरवार को बिजली के तार से करंट लग गया था, जिससे महिला घायल हो गयी थी ।

खेत पर साथ काम कर रहे महिला के बेटे रामबाबू ने डायल 100 को कॉल कर माँ को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांगी थी । डायल-100/112 स्टाफ द्वारा घायल महिला को शासकीय अस्पताल लवकुश नगर पहुँचाया गया जहाँ समय पर उपचार मिला । कॉलर रामबाबू अहिरवार ने 1 फोन कॉल पर माँ को अस्पताल पहुँचाने के लिए डायल 100/112 सेवा का आभार व्यक्त किया ।