नई दिल्ली: विराट कोहली ने साल 2022 की शुरुआत में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ते ही एक युग का अंत हुआ था क्योंकि वह पहले ही टी-20 और वनडे की कप्तानी से भी हट चुके थे। एग्रेसिव कप्तान माने जाने वाले विराट के जाने के बाद भारतीय टीम में लीडरशीप की कमी साफ झलकती है। टीम में उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है। उत्तराधिकारी बनाए गए रोहित शर्मा खराब फिटनेस के चलते बीच-बीच में गायब हो जाते हैं। ‘कोहली काल’ के BCCI ने बाद कुल मिलाकर 8 खिलाड़ियों को लीडरशीप के रोल में आजमाया जा चुका है।

आधा दर्जन से ज्यादा नाम

  1. रोहित शर्मा
  2. केएल राहुल
  3. ऋषभ पंत
  4. जसप्रीत बुमराह
  5. शिखर धवन
  6. हार्दिक पंड्या
  7. रविंद्र जडेजा
  8. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव उपकप्तान

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच अगले साल 3 जनवरी से तीन टी-20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। बीती रात बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया। टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई। सूर्यकुमार यादव उपकप्तान बनाए गए हैं जबकि वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को ही थमाई गई है। उपकप्तानी केएल राहुल करेंगे।

सूर्या को रिटर्न गिफ्ट

हाल ही में वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है। ईशान ने वनडे और टी20 दोनों टीम में जगह बनाई है। टी20 टीम में संजू सैमसन को भी रखा है लेकिन उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह देने की बजाए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है। केएल राहुल टी-20 टीम में नहीं ऐसे में जोरदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है। आईपीएल में महंगे बिके तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है।

भारत की टी-20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।