सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सिंग्रामपुर, जिला दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अक्टूबर माह की किश्‍त के रूप में 1250 रुपये के मान से कुल 1574 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ बहनों के खाते में अंतरण किया।
इसके साथ ही अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया गया।भोपाल में 3 लाख 14 हजार 45 लाड़ली बहनों के खातों में राशि पहुंचाई गई है। भोपाल जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग आर.के. सिंह एवं डीपीओ सुनील सोलंकी मौजूद रहे। उन्होंने लाड़ली बहना हितग्राहियों से चर्चा भी की। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं भी उपस्थित थी।
डीपीओ श्री सोलंकी ने लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्‍त राशि का उपयोग अपने बच्‍चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अवश्‍य करें। यदि बच्‍चें पढेंगे, तो वे अपने साथ ही परिवार को भी आगे बढ़ाएंगे। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही लाड़ली बहनों ने भी अपनी अनुभव साझा किए।