भोपाल । राजधानी के सबसे पुराने हमीदिया अस्पताल के नए भवन में नेत्र विभाग का मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) जल्द शुरु होगा।  इस ओटी के शुरु होने से आंखों के बडे ऑपरेशन में भी अब संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।  यह ओटी महीने भर में प्रारंभ होने की पूरी उम्मीद है। अभी भी यहां पर बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं, लेकिन संक्रमण का जोखिम रहता है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि अभी तक इस तरह की कोई दिक्कत नहीं आई। बता दें कि 2000 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण के लिए नेत्र विभाग को कमला नेहरू अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। नेत्र रोग विभाग का ऑपरेशन थिएटर, वार्ड और ओपीडी यहीं पर थी।

अब हमीदिया के 2000 बिस्तर वाले नए अस्पताल भवन का ब्लॉक बी शुरू होने की बाद इसकी 11वी मंजिल में नेत्र विभाग को जगह दी गई है। वार्ड कमला नेहरू अस्पताल से यहां पर महीने भर पहले शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर अभी कमला नेहरू अस्पताल में ही है। अब ब्लॉक बी की दूसरी मंजिल में इसका ऑपरेशन थिएटर शुरू करने की तैयारी है। मरीजों के लिए भी यह सुविधा हो जाएगी कि उसी भवन में ऑपरेशन के बाद ऊपरी मंजिल में उन्हें शिफ्ट किया जा सकेगा। अभी कमला नेहरू अस्पताल में ऑपरेशन के बाद करीब 200 मीटर दूर नए भवन में लाकर मरीजों को भर्ती किया जाता है।

ऑपरेशन के तुरंत बाद शिफ्टिंग से मरीजों को परेशानी हो सकती है। हालांकि नेत्र विभाग की ओपीडी कमला नेहरू में ही रहेगी। नए भवन में ओपीडी का प्रविधान सिर्फ स्त्री एवं प्रसूति रोग और शिशु रोग विभाग के लिए किया गया है। नया माडयूलर ओटी शुरू करने के पहले बैक्टीरिया और फंगस की मौजूदगी का पता करने के लिए ओटी का कल्चर टेस्ट भी कराया जा चुका है। यह आपरेशन थिएटर पूरी तरह से मॉड्यूलर होगा, जिससे बैक्टीरिया, वायरस और फंगस के संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। यह ऑपरेशन थिएटर मौजूदा ऑपरेशन थिएटर से करीब दो गुना बड़ा है।