भोपाल । नरेन्द्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि ‘‘यह सरकार गरीबों को समर्पित’’ है। आज मोदी सरकार की सारी योजनाएं गरीबों के कल्याण को समर्पित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना और आयुष्मान भारत जैसी कितनी ही योजनाएं गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊपर उठा रही हैं। यह बात केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक ने भोपाल में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रभुनगर कमेटी हॉल में अनुसूचित जाति वर्ग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही।
केन्द्रीय मंत्री श्री खटीक ने कहा कि मंत्रीमंडल का विस्तार करते समय प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक समाज और वर्ग का ध्यान रखा। पहली बार केन्द्र सरकार में 11 महिलाओं, ओबीसी के 27 तथा एससी के 12 मंत्रियों को शामिल किया गया। लेकिन विपक्ष ने दोनों ही सदनों में नए मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया। इसलिए ये मंत्री जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। यात्रा के दौरान श्री खटीक के साथ प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, रणवीर सिंह रावत, सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, महेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र
कार्यक्रम के दौरान भोपाल सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित विभिन्न समाज की बहनों ने तीन तलाक समाप्त करने, कश्मीर से धारा 370 हटाने, उज्जवला एवं अन्य योजनाएं लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम रक्षासूत्र श्री खटीक को बांधा। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के पदाधिकारी रामप्रसाद चंदोरिया, गणेश शाक्य, अहिरवार बारेलाल, सचिन वर्मा, श्री सुदर्शन, शारदा प्रसाद, बमन सरजू, रामप्रकाश वंशकार, तुलसीदास जोझोतिया, रमेश गौतेल वाल्मीकि, गंगाराम घोसरे, संदीप कल्याणे, अभिषेक आर्य, जगन्नाथ बबीसा आदि उपस्थित थे।
पं. दीनदयाल जी को दी पुष्पांजलि, संत हिरदाराम कुटिया के किए दर्शन
जन आशीर्वाद यात्रा पर आए केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक का शुक्रवार सुबह भाजपा की भोपाल जिला इकाई द्वारा वीआईपी गेस्ट हाउस में स्वागत किया गया। इसके बाद डॉ. खटीक ने लालघाटी चौराहे पर स्थापित पं. दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। केंद्रीय मंत्री संत हिरदाराम जी की कुटिया पर पहुंचे और दर्शन किए। डॉ. खटीक शासकीय विद्यालय नयापुरा में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और आमजनों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने का आव्हान किया। श्री खटीक ने गुफा मंदिर के दर्शन करके महंत रामप्रवेश दास जी का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान 101 ब्राहम्णों ने स्वति वाचन किया। कैंसर हॉस्पिटल के सामने डॉक्टरों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत श्री खटीक गुरूनानक टेकरी पहुंचे और गुरूद्वारे में दर्शन किये। गुरुद्वारे में धर्मगुरूओं ने कृपाण भेंटकर उनका स्वागत किया।
लोकतंत्र सेनानी पं. ओम मेहता के निवास पर किया भोजन
श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक का कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद गेट, रॉयल मार्केट, जीपीओ के सामने एवं जिला कार्यालय में स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री खटीक का चार बत्ती चौराहा पर मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया गया। श्री खटीक ने कर्फ्यू वाली माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री खटीक लोकतंत्र सेनानी पं. ओम मेहता के निवास पर पहुंचे और परिजनों से भेंट के उपरांत भोजन किया।