सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : PM मोदी का फ्रांस दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। वे पेरिस में AI समिट में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दुनिया बदलने की ताकत है। यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह दिखाता है कि AI का पॉजिटिव पोटेंशियल असाधारण है।’
मोदी ने कहा कि भारत ने सफलतापूर्वक कम लागत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। डेटा एम्पावरमेंट के जरिए डेटा की ताकत को अनलॉक किया है। ये विजन भारत के राष्ट्रीय AI मिशन की नींव है।
PM बोले- समाज को नया आकार दे रहा AI मोदी ने समिट की शुरुआत AI को लेकर एक उदाहरण देकर किया। उन्होंने कहा- मैं एक सरल उदाहरण देकर करना चाहता हूं। यदि आप अपनी मेडिकल रिपोर्ट किसी एआई ऐप पर अपलोड करते हैं, तो यह सरल भाषा में, आपके स्वास्थ्य के लिए इसका क्या मतलब है, समझा सकता है। लेकिन यदि आप उसी ऐप से किसी व्यक्ति का बाएं हाथ से लिखते हुए चित्र बनाने को कहते हैं, तो ऐप सबसे अधिक संभावना किसी व्यक्ति को उसके दाएं हाथ से लिखते हुए दिखाएगा।
PM ने कहा कि AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है।
PM मोदी के पेरिस दौरे से जुड़े 4 फुटेज…




AI पेरिस समिट के सह-अध्यक्ष हैं मोदी मोदी पेरिस AI समिट के सह-अध्यक्ष हैं। वे कार्यक्रम में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, कनाडाई PM जस्टिन ट्रडो समेत कई वर्ल्ड लीडर्स पहुंचे हैं।
मोदी सोमवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे। उन्होंने ऑली एयरपोर्ट पर उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस सरकार ने सोमवार रात मशहूर एलीजे पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया था। इसमें फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों समेत कुछ और देशों के नेता मौजूद रहे।
PM मोदी का यह सातवां फ्रांस दौरा है। वो आखिरी बार 2023 में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (बास्तिल डे) कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
#नरेंद्रमोदी #AI #फ्रांस #तकनीकीविकास