मुंबई  । बालीवुड एक्ट्रेस मॉडल एवलिन शर्मा ने बीती 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में डेंटल सर्जन तुशान भिंडी  के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी।  खबर तो ये भी है ‎कि वह जल्द ही मां बनने वाली है। कोविड-19 पैनडेमिक की वजह से एलविन और तुशान ने लो प्रोफाइल में शादी किया था।

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’की वजह से फेमस एक्ट्रेस शादी के बाद काफी चर्चा में आ गई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर अपने प्रेगनेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर पहले ही दे दी थी। अब बेबी बंप वाली फोटोज शेयर की है, साथ ही एक्साइटमेंट में जेंडर का खुलासा भी कर दिया है।

एवलिन शर्मा ने हाल ही में कहा है कि ‘हम बहुत एक्साइटेड हैं और अपने नन्हें से बच्चे को अपनी हाथों में लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये लड़की है और हम बहुत रोमांचित है। हमने अपनी लिटिल प्रिंसेस के लिए एक कोजी नर्सरी सेट अप किया है। लेकिन मुझे पता है कि पहले कुछ महीने वह हमारे बिस्तर पर हमारे साथ सो रही होगी।

फैमिली और फ्रेंन्ड्स की तरफ से मिले गिफ्ट्स के लिए हम बहुत आभारी हैं…और हम उन्हें बेबी भिंडी से जल्द मिलवाने जा रहे हैं’। एवलिन शर्मा ने जुलाई में ही अपने प्रेगनेंसी की खबर दे दी थी। इंस्टाग्राम पर स्विमिंग सूट में अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी। एक्ट्रेस ने लेटी हुई फोटो शेयर की थी जिसमें पेट पर हाथ रखे हुए नजर आ रहीं है। इसके साथ ही लिखा था कि ‘अपनी बाहों में लेने का इंतजार नहीं कर सकती’।

इसके अलावा भी एवलिन ने हाल ही में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। मालूम हो ‎कि एवलिन ने मैं तेरा हीरो, साहो, जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी ये जवानी है दीवानी से मिली। इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ काम किया था। एवलिन शर्मा पिछले 9 बरसों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।