सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 के आठवें संस्करण का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत में मोबाइल डेटा की कीमत 10 गुना कम है। भारत का एक ही मिशन है – दुनिया को जोड़ना और डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देना।
मुख्य बिंदु:
- मोदी ने बताया डेटा की सस्ती कीमतों का रहस्य:
भारत में डेटा की कीमत 12 सेंट प्रति GB है, जबकि दूसरे देशों में यह दस गुना अधिक है। आज भारत में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स और 95 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत अब 6G तकनीक पर भी तेजी से काम कर रहा है। - मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि:
2014 में भारत में केवल 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स थीं, जो आज बढ़कर 200 से ज्यादा हो चुकी हैं। इसके चलते भारत अब स्मार्टफोन का आयात नहीं, बल्कि निर्यात करने में सक्षम है। - आकाश अंबानी की मांग:
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने सरकार से AI और ML डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए इंसेंटिव देने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय डेटा को देश के भीतर ही डेटा सेंटरों में रखा जाना चाहिए। - ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान:
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्कीम्स से दूरसंचार की शक्ति का स्पष्ट उदाहरण मिलता है। भारत में 1.16 बिलियन मोबाइल कनेक्शन हैं, और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के 924 मिलियन यूजर्स हैं। - अन्य प्रमुख उद्योगपतियों की बातें:
एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि अगले 12-18 महीनों में भारत के हर हिस्से में 5G नेटवर्क पहुंच जाएगा। वहीं आदित्य बिरला समूह के कुमार मंगलम बिरला ने जनता को स्पैम संदेशों और फ्रॉड कॉल्स से बचाने पर जोर दिया।
इस इवेंट में भारत की टेक्नोलॉजी के विकास और भविष्य की योजनाओं पर जोर दिया गया, जिसमें AI और 6G तकनीक अहम भूमिका निभाएंगे।