सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल के सकल हिन्दू समाज के विराट प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी ने समस्त व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों से विनम्र आग्रह किया है कि भारत माता चौक ( डिपो चौराहा ) पर होने वाले विराट प्रदर्शन में सभी की सहभागिता उपस्थिति हेतु व्यापारी बंधु से चर्चा कर अपने प्रतिष्ठान दोपहर चार बजे के बाद खोले दूध की दुकान 12 बजे तक बंद करके अधिक से अधिक संख्या में विराट प्रदर्शन में शामिल होकर बांग्लादेश के समस्त हिंदुओं को बताएं कि वह अकेले नहीं है पूरा हिंदुस्तान उनके साथ है।
निदेशक सबनानी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के न्यू मार्केट, रंग महल चौराहा, जवाहर चौक, कोटरा, नेहरू नगर, सेकंड स्टाफ के मार्केट के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के मार्केट से होते हुए माता मंदिर पहुंचे और व्यापारियों सामाजिक संगठनो के साथ ही समस्त भोपाल वासियों से विराट प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।
#विधायकसबनानी #विराटप्रदर्शन #राजनीति #व्यापारी #सामाजिकसंगठन