सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजधानी भोपाल में विकास कार्यों की बहार आई हुई है। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर क्षेत्र स्थित पुलिस खेल ग्राउंड में लाइटों के लिए भूमि पूजन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा किया गया‌ |

पुलिस खेल ग्राउंड में रात्रि में होने वाले आयोजनों के लिए लाइटों की कोई व्यवस्था न होने के कारण लाईटों मांग की जा रही थी, क्षेत्र के संवेदनशील विधायक सबनानी ने इसको गंभीरता से लेते हुए पूरे ग्राउंड में लाइटों की व्यवस्था के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया, इस अवसर पर आर आई जय सिंह तोमर ने निदेशक सबनानी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, श्री सबनानी ने कहा कि वर्तमान में खेलों का महत्व पहले से ज्यादा बढ़ गया है, प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को कई सुविधाओं के साथ ही खेलों के द्वारा स्थाई रोजगार भी मिल रहा है।


वर्तमान में हम देखते हैं कि मोबाइल के कई दुष्परिणाम भी देखे जा रहे हैं जो युवा पीढ़ी के लिए घातक है, खेलों के द्वारा हम मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों से युवा पीढ़ी को दूर कर सकते हैं, बच्चे मोबाइल को छोड़कर खेल मैदान में आएंगे तो उनका खेलों के द्वारा सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिकता का भी विकास होगा, खेल हमें चुस्त दुरुस्त रखते है, आज के बच्चों को मोबाइल से दूर करके खेल के मैदान मे उनको लाना भी एक चुनौती है पर खेल के मैदानों की सुविधाओं का विस्तार करके हम इस समस्या को भी दूर कर सकते हैं।

आज हम मैदान में लाइटों के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं और भी इस मैदान के लिए कोई जरूरत होगी तो मैं उसको भी पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, पुलिस के अधिकारीयों के साथ ही सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास, लीलेन्द्र मारण भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा मंडल अध्यक्ष डिंपल श्रीवास्तव, राजेश खटीक राजेंद्र राठौड़ आशुतोष तिवारी दिनेश भारती नंदू तलकर सत्येंद्र नेगी राकेश जैन अजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों के साथ स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

#नेहरूनगर #पुलिसग्राउंड #भगवानदाससबनानी #भूमिपूजन