सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के तहत लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराने एवं भोपाल को झुग्गी मुक्त करने के प्लान पर चर्चाओं के साथ ही कई भ्रामक जानकारियां भी लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाई जा रही हैं।
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भीम नगर के रहवासी क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी से मिलने कार्यालय पर प्रतिदिन होने वाले जनदर्शन में आऐ और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। निदेशक सबनानी द्वारा रहवासियों की समस्या पर गंभीरता से विचार कर सभी को अपने निवास स्थित कार्यालय पर बुलाया। कार्यालय पर निदेशक सबनानी के साथ ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एसडीएम टी टी नगर अर्चना शर्मा के साथ ही कई अधिकारी उपस्थित रहे। भीम नगर बस्ती की झुग्गियां तोड़ने के संबंध में नागरिकों ने अपनी समस्या बताई, निदेशक सबनानी बिंदुवार समस्या के निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
घनी बस्ती होने के कारण बस्ती के सभी निवासियों को एक किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत ही निवास स्थान उपलब्ध कराया जाए, बस्ती में दुकानदारों के लिए दुकान उपलब्ध कराई जाएं, क्षेत्र में आने वाले मंदिरों को संरक्षित किया जाए, जिन परिवारों में बच्चों की शादी हो गई हो उनके लिए भी अलग से मकान उपलब्ध कराए जाएं, बस्ती के जनमानस की और भी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया गया और सभी के निराकरण में मानवता की भावना को ध्यान में रखकर उनका निराकरण किया जाए। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि जब भी इस योजना का क्रियान्वयन होगा उसमें माननीय विधायक के साथ बैठकर ही कार्य योजना बनाई जाएगी। विधायक कार्यालय में प्रतिदिन होने वाले जनदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों के साथ ही महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल, जोन अध्यक्ष व पार्षद बृजुला सचान भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर मकोरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

#विधायकसबनानी, #भीमनगर, #स्थानीयसमस्याएं, #कलेक्टर