भोपाल। बैरसिया तहसील के बसई गॉव में लगभग 800 गायों की मौत को लेकर शनिवार को कॉग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ मिंटो हॉल स्थित गॉधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर दोषियों पर रासुका की कार्यवाही करने की मॉग की। इसके साथ ही संभाग आयुक्त के नाम एक ज्ञापन सहायक पुलिस कमिश्नर अभिनय विश्वकर्मा को सौंपा। धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओ के हाथो मे नारे लिखी तख़्तियॉ थी।

कांग्रेसियो ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मध्यप्रदेश की गो शालाओं के बजट की जॉच कराई जाए तो बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर होगा। उन्होने आगे कहा कि बीते दिनो बैरसिया की गो शाला में लगभग 800 गायों की हत्या हो जाती है, और शिवराज सरकार मौन है। उनका आरोप है कि गायों की हत्या करने वालों को इसलिए बचाया जा रहा है, क्योंकि वो भाजपा नेता हैं।

लगातार मध्यप्रदेश के गो शाला में इस प्रकार की घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं, जो कि अत्यंत दुःख का विषय है। उनहोने मांग की है कि शिवराज सरकार गो शाला संचालक पर शीघ्र रासुका की कार्यवाही करे, अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।