भोपाल । विधायक लक्ष्मण सिंह ने सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की पेंशन बंद करने की मांग की है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर यह मांग उठाई है। वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जातिवाद की राजनीति ने केवल नेताओं का भला किया है। इससे न तो देश का भला हुआ है और न जाति का।

बता दें कि लक्ष्मण सिंह गुना की चांचौड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। कई बार वह अपने बड़े भाई दिग्विजय सिंह के बयानों पर भी कटाक्ष कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने लगातार दो ट्वीट कर जाति के सवाल और पेंशन का सवाल उठाया है।

पहले ट्वीट में सिंह ने लिखा- राष्ट्र निर्माण करने वाला शिक्षक, राष्ट्र की रक्षा करने वाला सैनिक अपनी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है, तो सांसद, विधायक और अधिकारी की पेंशन भी बंद होनी चाहिए। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने जाति की राजनीति के सवाल को उठाते हुए लिखा कि जातिवाद की राजनीति ने न तो देश का और न जाति का भला किया है, केवल नेताओं का भला किया है। क्यों न हम लाल बहादुर शास्त्रीजी, जो जातिवाद के विरुद्ध थे, स्वयं की जाति का उल्लेख नहीं करते थे, का अनुसरण करें।

इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था कि मंदिर,मस्जिद, हिंदू,मुस्लिम,महंगाई और भी अन्य विषयों पर चर्चा हो रही है। लघु,कुटीर, मध्यम, उद्योग के माध्यम से करोड़ों बेरोजगारों को काम कैसे देंगे,चर्चा नहीं हो रही है। होना चाहिए और रोजगार देना चाहिए।