होशंगाबाद । स्थानीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा शुक्रवार को ईदगाह फाटक के निवासियों की समस्याओं को देखने के लिए विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला सहित कार्यकर्ताओं के साथ मिलने पहुंचे। ईदगाह फाटक पर रेल्वे द्वारा लोगों के घरों के सामने से अतिक्रमण हटाकर दीवार का निर्माण कराया गया है।

जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां उन्होंने रेल्वे फाटक के पास रह रहे लोगों की समस्या सुनी। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शिवहरे ने बताया कि रेल्वे द्वारा ईदगाह फाटक के बाजू से 8 फिट ऊंची दीवार का निर्माण कराया जा रहा है जिससे कि यहां रह रहे लोगों के घर के दरवाजे से एक फ़ीट आगे से दीवार का निर्माण कराया गया है इस दीवार के निर्माण पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रेल्वे के अधिकारियों ने दीवार निर्माण से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कोई चर्चा नहीं की है।

विधायक शर्मा ने रेल्वे के अधिकारियों से फोन पर तुरंत चर्चा करते हुए कहा कि आपने मुझसे चर्चा किये बगैर ही निर्माण कार्य करा दिया है यहां के लोगों के घरों के सामने 8 फिट ऊंची दीवार बना दी है जिसमें लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यदि कोई बीमार पड़ जाए तो मरीज तक को नहीं निकाल सकते है। थोड़ी मानवता रेल्वे के अधिकारियों को दिखानी चाहिए थी। इस दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि जल्द ही राजस्व और रेल्वे अधिकारियों से चर्चा कर कुछ हल निकाला जाएगा।