सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के वार्ड 31 की शिवनगर कॉलोनी में पार्क निर्माण का भूमिपूजन लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा किया गया।
निदेशक सबनानी ने कहा कि पार्क होने से कॉलोनी कि सिर्फ सुंदरता ही नहीं बढ़ती बल्कि कई जरूरत की पूर्ति होती है पार्कों में छोटे-छोटे बच्चे आकर खेलते हैं जिनसे उनकी शारीरिक और मानसिक दोनों क्षमताओं का विस्तार होता है बुजुर्गों के लिए पार्क में घूमने से उनका शरीर स्वस्थ रहता है, हरियाली हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है इसलिए हमें ज्यादा ज्यादा पोंधे लगाना चाहिए प्रकृति से जुड़कर हम कई प्रकार के शारीरिक और मानसिक दौषो से दूर हो जाते हैं, इसलिए हमें हरियाली को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए और हर शुभ अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
क्षेत्रीय पार्षद और जोन अध्यक्ष बृजुला सचान ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करना ही हमारा लक्ष्य है, माननीय विधायक की सहायता से हम जनता की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निवारण करेंगे। इस अवसर मंडल महामंत्री सोनू पालीवाल प्रमोद पोलघंटलवाल संयोजक सतनारायण शर्मा सरिता कुशवाहा विशाल सपकाले विनोद गुप्ता संदीप माथुर योगेश मालवीय सुमित मालवीय भगवती बाई मोना भगवानदास राठौर सहित क्षेत्रीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
#भगवानदाससबनानी #शिवनगर #पार्कनिर्माण #भूमिपूजन