सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 45 बंगले स्थित निवास पर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर झंडा फहराया।
इस अवसर पर निदेशक सबनानी का परिवार, कार्यालय के कर्मचारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित जनों को भगवानदास सबनानी ने मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहां कि यह पावन पर्व हम सभी को एकता, प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। आइए, हम सभी एकजुट होकर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सम्पूर्ण सामर्थ्य के साथ जुट जाने का संकल्प लें।
#गणतंत्र_दिवस #भगवानदास_सबनानी #राष्ट्रीय_पर्व #एकता_संदेश #भाजपा #झंडा_फहराया