सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: – नए वित्तीय बजट के साथ ही दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में विकासकार्यो की गति निरंतर बढ़ती जा रही है, योजनावत तरीके से विधानसभा क्षेत्र के विकास की रूपरेखा बनाकर जनमानस की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है।
वार्ड 32 के शास्त्री नगर में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी जी द्वारा किया गया, श्री सबनानी ने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना और उनकी हर छोटी बड़ी समस्याओं के निवारण के लिए मैं सदैव ही उनके साथ खड़ा हूं, सीसी रोड से शास्त्री नगर के रहवासियों की एक बहुत पुरानी समस्या का निवारण हुआ है हम सभी के सहयोग से दक्षिण-पश्चिम विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे।
इस अवसर पर महापौर मालती राय क्षेत्रीय पार्षद और जोन अध्यक्ष आरती राजू अनेजा जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा अंकित जोशी चंदू पुरोहित सहित शास्त्री नगर के रहवासी उपस्थित रहे।