भोपाल । मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद द्वारा आज लिली टॉकीज़ स्थित नीलम पार्क में नववर्ष के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मध्य विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों के पुजारियों एवं मस्जिदों के इमाम मोहज्जिनों  (धर्मगुरूओं) को आमंत्रित कर उपहार स्वरूप नई जैकेट भेंट कर नववर्ष की शुरूआत की।

विधायक आरिफ मसूद ने अपनी विधानसभा के धार्मिक स्थलों जिसमें मस्जिदों के इमाम, मोहज्जिनों और मंदिरों के पुजारियों का भी विशेष ध्यान रखते हुए लगातार उनके लिए कार्य करते रहें हैं। उसी श्रंख्ला में नव वर्ष के अवसर पर भोपाल की गंगा जमुनी तहज़ीब को क़ायम रखते हुए सबको एक साथ एक मंच पर आमंत्रित कर ’’मोहब्बत को आम करो, नफ़रतों को ख़त्म करो’’ नारे के साथ उपहार स्वरूप नई जैकिट भेंट कर भोपाल की गंगा जमुनी तारीख़ को बनाने का काम किया।

विधायक आरिफ मसूद अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को त्यौहारों के अवसर पर नहीं भूले दीपावली पर साड़ी, राखी पर बहनों को राखी सामग्री, रमज़ान एवं ईद पर सेवैयां आदि पहुंचाई वहीं कोरोना महामारी के समय 30 हज़ार लोगों के घर-घर तक भोजन वितरण कराया।

विधायक आरिफ मसूद ने आगे कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में मेरे विधानसभा क्षेत्र के सभी धर्मगुरू यहॉ एकत्रित हुए हैं उन सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भोपाल में भाईचारे की एक मिसाल क़ायम की है आज नफरत भरे माहौल में हमारे सब धर्म गुरूओं ने यहॉ इकट्ठा होकर मोहब्बत का पैग़ाम दिया है जिसकी आज देश में बहुत ही आवश्यकता है।