एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन ने हाल ही में एक वेब सीरीज साइन की है। इस सीरीज में मिथुन के साथ श्रुति हासन भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। यह श्रुति की भी पहली वेब सीरीज होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, सीरीज की शूटिंग पूरी हो गई है।
मुकुल अभ्यंकर इस सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने इसे प्रोड्यूस किया है। सीरीज में मिथुन-श्रुति के अलावा अर्जन बाजवा, गौहर खान और सत्यजीत दुबे भी लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज लेखक रवि सुब्रमण्यम के उपन्यास ‘द बेस्टसेलर शी वॉट्ट’ पर आधारित है। सीरीज का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है, जिसे 2022 की पहली छमाही में रिलीज किया जाएगा।