सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: परिवार कल्याण सेवाओं की स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नसबंदी, आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, ओरल पिल्स, छाया गोली और निरोध जैसे स्थाई व अस्थाई परिवार नियोजन साधनों की जानकारी लक्षित दंपत्तियों तक पहुंचाई जा रही है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर हितग्राहियों को इन साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बीते वर्ष जिले में 12,088 नसबंदी ऑपरेशन, 4,855 आईयूसीडी/पीपीआईयूसीडी और 766 अंतरा इंजेक्शन लगाए गए थे।
पखवाड़े के अंतर्गत नवविवाहित दंपत्तियों को विवाह पंजीयन हेतु प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें नई पहल किट वितरित की जा रही है। इस किट में सौंदर्य प्रसाधन, गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी, कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और प्रेगनेंसी टेस्ट किट शामिल हैं।
जागरूकता रैलियों के माध्यम से “पहला बच्चा दो साल बाद”, “दूसरा बच्चा तीन साल बाद”, और “दो बच्चों के बाद नसबंदी” जैसे संदेश दिए जा रहे हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शासकीय संस्थाओं में पुरुष नसबंदी पर ₹3,000, महिला नसबंदी पर ₹3,000, अंतराल नसबंदी पर ₹2,000, पीपीआईयूसीडी पर ₹300 और अंतरा इंजेक्शन पर ₹100 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।स्वास्थ्य संस्थाओं में इन सेवाओं को नियमित रूप से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
#मिशनपरिवारविकास #नवदंपतिकिट #परिवारनियोजन #नसबंदी #स्वास्थ्यजागरूकता #नईपहल