कोरबा  डेढ़ माह पूर्व घर में विवाद होने पर अचानक लापता हो गई किशोरी के मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही थी कि अचानक उस वक्त नया मोड़ आ गया जब किशोरी अपने मामा के घर बाराद्वार में सकुशल मिल गई।

मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत डिवरापारा निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी डेढ़ माह पूर्व घर में अपनी मां से विवाद होने के बाद कहीं बिना बताए चली गई थी। उस दौरान उसकी मां ने काफी खोजबीन की। उसके नहीं मिलने पर मानिकपुर चौकी पहुंचकर किशोरी की मां ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 520/21 धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज करवा दी थी। इस मामले में उसकी खोजबीन व पतासाजी के तारतम्य में विवेचना एएसआई मालिकराम जांगड़े द्वारा की जा रही थी। इसी बीच मानिकपुर चौकी पुलिस को जानकारी मिली की उक्त किशोरी जांजगीर जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र अपने मामा के घर रह रही है। जिसे मानिकपुर पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के समक्ष किशोरी का बयान पंजीबद्ध कराने के बाद मानिकपुर पुलिस ने उसे उसके पालक के सुपुर्द कर दिया।