सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दुनियाभर की 112 कंटेस्टेंट्स के बीच 71वें मिस वर्ल्ड 2023 का फिनाले आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। फिनाले सेंटर के जैस्मिन हॉलवे में आयोजित किया जाएगा, जहां एक साथ 25 हजार लोगों के बैठने की सुविधा है। वहीं, फिनाले को 100 देशों में लाइव टेलीकास्ट किया जाने वाला है। इस फिनाले को खास बनाने के लिए भारत, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन, स्पेन जैसे कई देशों से जुड़े करीब 500 लोग पिछले कई महीने से तैयारी कर रहे हैं।

मिस वर्ल्ड फिनाले से ठीक पहले दैनिक भास्कर की टीम ने पेजेंट को प्रोड्यूस करने वाले प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल शाइन इंडिया के क्रिएटिव डायरेक्टर ट्रेवेलिन फिन​​​​​,​ फिनाले की प्रजेंटर मेगन यंग (मिस वर्ल्ड 2013) और फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर से बातचीत की है। 27 साल बाद भारत में हो रहे मिस वर्ल्ड फिनाले में मेक इन इंडिया के तहत भारतीय परिधानों को अहमियत दी गई है। इसके लिए डिजाइनर अर्चना कोचर ने कल्चरल मिनिस्ट्री से चर्चा की थी। वहीं भारत से फिल्ममेकर करण जौहर फिनाले के प्रजेंटर होंगे और नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ जैसे इंडियन कलाकार परफॉर्मेंस देंगे। पढ़िए मिस वर्ल्ड फिनाले से जुड़ी इनसाइड स्टोरी-

इस बार कॉन्टेस्ट में होगा इंडियन तड़का- ट्रेवेलिन फिन, क्रिएटिव डायरेक्टर

मिस वर्ल्ड 2023 कॉन्टेस्ट को एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोड्यूस कर रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस के क्रिएटिव डायरेक्टर ट्रेवेलिन फिन हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘इस बार इस कॉन्टेस्ट में इंडियन तड़का नजर आएगा। पिछले 5-6 महीनों से हम इस फिनाले की तैयारी कर रहे हैं। 3 दिनों के अंदर हम लोगों ने करण जौहर को फिनाले में बतौर होस्ट लॉक कर दिया था। उनके साथ मिस वर्ल्ड 2013 की विनर मेगन यंग भी फिनाले होस्ट करेंगी। मिस वर्ल्ड को ऑर्गेनाइज करने की तैयारी में दुनियाभर से लोग बुलाए गए हैं। भारत, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन, स्पेन जैसे देशों के लोगों की मेहनत नजर आएगी। कुल-मिलाकर 400-500 लोग इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।’

कई राउंड्स के बाद चुनी जाती हैं मिस वर्ल्ड

शो के क्रिएटिव डायरेक्टर ट्रेवेलिन फिन ने बताया है कि मिस वर्ल्ड पेजेंट के फिनाले से पहले देशभर की कंटेस्टेंट्स को कई अलग-अलग राउंड्स का सामना करना पड़ता है। इनमें ब्यूटी विद ए पर्पस, टैलेंट, स्पोर्ट्स, डिबेट शामिल हैं। इन सभी राउंड्स को पार करने वाली 5 टॉप कंटेस्टेंट्स को क्वेश्वन- आंसर (सवाल-जवाब) का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद विजेता की अनाउंसमेंट की जाती है। इस पेजेंट में ब्यूटी विद ए पर्पस राउंड बेहद खास होता है।

इस राउंड की शुरुआत सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने देशों में करते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स को एक सामाजिक मुद्दे और जन कल्याण के क्षेत्र में काम करने के लिए लक्ष्य बताना होता है। हर कंटेस्टेंट को अपने देश में ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ वीडियो शूट कराना होता है, जिसे ज्यूरी के सामने पेश किया जाता है। ज्यूरी को जिस भी कंटेस्टेंट्स का काम सबसे बेहतरीन लगता है, उसे इस राउंड में जीत मिलती है। पेजेंट के बाद मिस वर्ल्ड टीम उनके पर्पस में मदद करती है।

पिछले साल की मिस वर्ल्ड पोलैंड से हैं। उनका प्रोजेक्ट था- अपने देश के गरीब लोगों के लिए नहाने की जगह बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करना।