मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सेलिना जेटली भले ही फिल्मों में बहुत ज्यादा न चली हों, लेकिन वह अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा मशहूर रही हैं। सेलिना जेटली ने 2001 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में वह चौथे नंबर पर रह गई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों का रुख कर लिया।

वैसे कम ही लोगों को पता है कि सेलिना जेटली का जन्म भारत नहीं बल्कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था। दरअसल सेलिना की मां मीता काबुल के एक हिंदू परिवार की लड़की थीं। सेलिना के पिता विक्रम कुमार जेटली भारतीय सेना में कर्नल थे। सेलिना की मां भी भारतीय सेना में नर्स के तौर पर काम करती थीं। वैसे यह भी दिलचस्प है कि सेलिना की पहली फिल्म ‘जानशीन’ की शूटिंग भी अफगानिस्तान में हुई थी।

सेलिना जेटली की डेब्यू फिल्म ‘जानशीन’ का डायरेक्शन फिरोज खान ने किया था और इसमें उनके हीरो फरदीन खान थे। पहली ही फिल्म में बिकिनी में कई हॉट सीन देकर सेलिना रातोंरात सुर्खियों में आ गई थीं। इसके बाद सेलिना ने काफी फिल्मों में काम किया मगर उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।

सेलिना की कुछ मशहूर फिल्मों की बात करें तो उनमें ‘नो एंट्री’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘पेइंग गेस्ट’ और ‘थैंक्यू’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियन बिजनसमैन पीटर हाग से साल 2011 में शादी की थी। सेलिना जेटली के 3 बच्चे हैं। अभी भले ही सेलिना फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह ब्रैंड इंडोर्समेंट करती रहती हैं। सेलिना जेटली सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।