कोरबा शहर से काम की तलाश में रायपुर गए नवदंपती काे रात में बदमाशाें ने गुमराह कर दिया। इसके बाद पति के अलग हाेते ही महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। शादी के एक माह बाद शहर से एक नवदंपती काम की तलाश में रायपुर गया था, जहां दिन में काम की तलाश करने पर भी नहीं मिला।
रात में ठहरने के लिए जगह नहीं हाेने पर वे एक धार्मिक स्थल के पास रुक गए, जहां बदमाशाें की नजर उन पर पड़ गई। वे नवदंपती के पास पहुंचे, जो पास में ही पति काे काम दिलाने के बहाने से अपने साथ ले गए। आगे रास्ता भटकाकर उसे छाेड़कर बदमाश वापस महिला के पास पहुंचे, जिसे पति द्वारा काम मिलने वाले स्थल में बुलाने की बात कहकर अपने साथ सुनसान स्थान पर ले गए।
यहां बदमाशाें ने महिला से दुष्कर्म किया। घटना काे अंजाम देने के बाद आराेपी वहां से फरार हाे गए। पीड़िता रात में पति की खाेजबीन करते हुए उस तक पहुंची, जिसे उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद दंपती ने सुबह खमतराई थाना पहुंचकर घटना की रिपाेर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आराेपियाें के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया।