आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘पाताललोक’ फेम एक्टर जयदीप अहलावत की पत्नी ज्योती अहलावत की बर्थडे पार्टी कल यानी 20 नवंबर को रखी गई। जिसमें जयदीप ने बॉलीवुड के कुछ खास लोगों को बुलाया। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के कास्ट भी बर्थडे पार्टी में नजर आए। एक्टर अली फजल, दिव्येंदु और श्रिया पिलगांवकर एक साथ नजर आए। गुड्डू भैया और मुन्ना भैया को एक साथ देखकर पैपराजी खुश हो गए।

इन दिनों काफी चर्चा में रहने वाले कपल तमन्ना और विजय भी एक साथ बर्थडे पार्टी में नजर आए। कपल ब्लैक कलर की आउटफिट पहने ट्यूनिंग करते नजर आ रहे थे। एक्टर, डांसर राघव जुयाल भी जयदीप अहलावत के घर पहुंचे। राघव अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किल’ में निगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे।

बालीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा भी ज्योति अहलावत की बर्थडे पार्टी में पहुंचे।

कौन हैं जयदीप अहलावत?

जयदीप अहलावत बॉलीवुड एक्टर हैं। उन्होंने 2010 में फिल्म आक्रोश जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। 2013 में आई फिल्म कमांडो: ए वन मैन आर्मी में वो खलनायक की भूमिका में नजर आए थे। अहलावत ने आत्मा (2013), गब्बर इज बैक (2015) और मेरठिया गैंगस्टर्स (2015) विश्वरूपम 2 जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

वहीं आलिया भट्ट-स्टारर राजी (2018) में रॉ एजेंट मीर का किरदार निभाया था। उन्होंने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक (2020) में मुख्य भूमिका निभाया। उन्होंने दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की भूमिका निभाकर एक अलग पहचान बनाई। इस सीरीज के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरुस्कार मिला।