सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज हाेने वाले 70 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के टाइटल्स अनाउंस किए हैं। इन प्रोजेक्ट्स में कई ओरिजिनल मूवीज और वेब शोज शामिल हैं। इन्हीं में से एक है पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर ‘मिर्जापुर 3’।

15 सेकेंड में नजर आए कई किरदार

मंगलवार को प्राइम वीडियो ने 4 मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया जिसमें 15 सेकेंड के लिए इस शो की झलक देखने को मिली। वीडियो में कालीन भैया के किरदार में नजर आए पंकज त्रिपाठी पूछते हैं- ‘भूल तो नहीं गए हमें ?’ इसके बाद अली फजल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और ईशा तलवार अपने-अपने किरदारों में नजर आते हैं।

इस वीडियो में ‘मिर्जापुर 3’ के अलावा ‘पाताल लोक’ और ‘बंदिश बैंडिट्स’ समेत कई वेब शोज और फिल्मों की भी झलक मिली।

2018 में रिलीज हुआ था पहला सीजन

‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। अब इस साल इसका तीसरा सीजन रिलीज होगा। फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार भी इस शो के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं।