सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वैसे तो मिर्जापुर सीरीज के सारे कलाकार अपने आप में काफी फेमस हैं। उनकी एक्टिंग और डायलॉग्स की काफी चर्चा होती है। हालांकि एक किरदार है, जिनके बारे में शायद बात नहीं हुई है, लेकिन नए सीजन के साथ उस किरदार का महत्व बढ़ते जा रहा है।
रधिया का किरदार एक्ट्रेस प्रशंसा शर्मा ने निभाया है। प्रशंसा रियल लाइफ में रील लाइफ से बिल्कुल अलग हैं। वो एक संपन्न और प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं। प्रशंसा ने इंटरव्यू के दौरान रैपिड फायर राउंड भी खेला। उन्होंने एक-एक सवालों के जवाब दिए।
हमने प्रशंसा से एक-एक करके कुछ एक्टर्स के नाम लिए और पूछा कि उस एक्टर का नाम सुनकर उनके दिमाग में कौन सी बात आती है?
उनसे पूछा- अली फजल
प्रशंसा ने कहा- गॉर्जियस।
उनसे पूछा- रसिका दुग्गल
प्रशंसा ने कहा- जमीन से जुड़ी हुईं।
उनसे पूछा- पंकज त्रिपाठी
प्रशंसा ने कहा- जिनसे कुछ सीखा जा सके।
उनसे पूछा- कुलभूषण खरबंदा
प्रशंसा ने कहा- लीजेंड
उनसे पूछा- जीशान कादरी
प्रशंसा ने कहा- अपने काम से आकर्षित करने वाला
उनसे पूछा- किसी एक एक्टर के साथ काम करने का मौका मिले तो वो कौन होना चाहिए?
प्रशंसा ने कहा- विक्की कौशल
उनसे पूछा- आपके ऊपर किताब लिखी जाए तो उसका टाइटल क्या होगा?
प्रशंसा ने कहा- छोटा शहर बड़े सपने
उनसे पूछा- अगर भगवान से कोई वरदान मांगना हो तो वो क्या होना चाहिए?
प्रशंसा ने कहा- मैं चाहूंगी कि लाइफ में जो मिले सटिस्फाई रहूं। इसके अलावा एक बहुत बड़ी एक्टर बन जाऊं।
उनसे पूछा- आप अपने पार्टनर मे क्या-क्या खूबियां देखना चाहेंगी?
प्रशंसा ने कहा- ईमानदार, लॉयल और इमोशनल होना चाहिए।
उनसे पूछा- फ्री टाइम में क्या करना चाहती हैं?
प्रशंसा ने कहा- किताबें पढ़ना, ट्रैकिंग करना, योगा करना।
उनसे पूछा- आपकी चीट डाइट क्या है?
प्रशंसा ने कहा- आइसक्रीम और पिज्जा। हालांकि मैं डाइट फॉलो नहीं करती, लेकिन फिट बहुत हूं।