मीरा राजपूत ने नए साल का सेलिब्रेशन शाहिद कपूर के साथ गोवा में मनाया है। इस ट्रिप पर इनके साथ इनके कुछ फ्रेंड्स भी मौजूद थे। अब मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपने इसी गोवा ट्रिप की कई खूबसूरत तस्वीरें और ढेर सारे वीडियोज़ भी शेयर किए हैं। अपनी इस फैमिली हॉलिडे की कई सारी यादें अब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने फैन्स से शेयर की हैं। मीरा ने इस पोस्ट में दिखाया है कि गोवा का मतलब केवल समंदर नहीं बल्कि काफी कुछ है। जो उन्होंने अपने पोस्ट में प्रकृति का नजारा दिखाया है, वो वाकई बहुत ही खूबसूरत है।

मीरा राजपूत ने ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो का कोलाज शेयर किया है। इस पोस्ट में पहली तस्वीर वहां के स्पेशल कोंकण थाली की है। पोस्ट में ट्रेकिंग से लेकर स्विमिंग पूल में जंप करने वाली खूबसूरत झलकियां भी हैं। मीरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में अपनी सारी 9 तस्वीरों और वीडियो की डीटेल भी बताई हैं। उन्होंने कैप्शन में अपने एडवेंचर ट्रिप के बारे में सबकुछ शेयर किया।