नई दिल्ली । कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी देखने को मिली है। हालांकि यह राहत मामूली है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,33,533 केस सामने आए हैं। कल की तुलना में करीब चार हजार केस कम हैं। आपको बता दें कि सरकार द्वारा कल जो आंकड़ा जारी किया गया था उसमें नए मामलों की संख्या 3,37,704 थी। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 21,87,205 एक्टिव केस है।

जो कि करीब 5.57 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 93.18 प्रतिशत की दर से 2,59,168 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इसके साथ ही देश में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,65,60,650 हो चुकी है। तमिलनाडु में प्रतिदिन के नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 30 हाजार से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में 33 और कोविड मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,178 हो गई है। इसके पहले एक दिन में 30 हाजर से अधिक नए कोरोना वायरस संक्रमित गत वर्ष 13 मई को दर्ज किए गए थे।

राज्य में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 6,452 नए मामले चेन्नई में दर्ज किए गए और इसके बाद कोयंबटूर 3886, चेंगलपेट 2337, कन्याकुमारी 1266, सलेम 1080, तिरुवल्लुर 1069, एरोड 1066 और तिरुप्पुर में 1014 नए मामले मिले। राज्य में 24 घंटों के दौरान कुल 1,55,648 नमूनों की कोविड जांच की गई। राज्य में अब तक 6,04,45,672 नमूनों की कोविड जांच की गई है। गुजरात में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,150 नए मामले दर्ज किए गए जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोविड संक्रमण की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात में अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,45,938 हो गई है।

इसके पहले बृहस्पतिवार को गुजरात में एक दिन में कोरोना सक्रमण की सर्वाधिक 24,485 संख्या दर्ज की गई थी। गुजरात में शनिवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या एक दर्जन से अधिक रही। 24 घंटों के दौरान कुल 15 कोविड मरीजों की मौत हुई जिसमें से छह मौतें अहमदाबाद में, सूरत में चार, भावनगर में तीन और एक-एक मौत राजकोट और नवसारी में हुईं। गुजरात में महामारी से मरने वालों की संख्या 10,230 हो चुकी है। गुजरात में फिलाहल 1,29,875 सक्रिय मामले हैं जिसमें से सर्वाधिक 8,332 इलाजरत मरीज अहमदाबाद में हैं। गुजरात में अब तक लगाए गए कोरोना रोधी टीकों की संख्या 9.62 करोड़ पर पहुंच गई है। राज्य में शनिवार को 1.88 लाख लोगों को टीके लगाए गए। गुजरात के समीपवर्ती केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव में 36 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 37 लोग कोरोना से ठीक हुए। इस केंद्रशासित प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 150 हैं।