भोपाल । टीबी मुक्त अभियान में प्रदेश के अव्वल आने पर प्रदेश के चिकित्सा और शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली दंगे सहित तीर्थ दर्शन ट्रेन बहाली पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। कहा कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। बरक्लोसिस के लिए जो अभियान चलाया गया था उसमें प्रदेश अव्वल आया है, टीबी बहुत गंभीर बीमारी हैं। सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार करने में लगी है। राज्य सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुधार के लिए केंद्र सरकार का भी सहयोग मिल रहा है।

कांग्रेस की बैठक पर कहा कि 10 जनपथ में इज्जत बची रहे उसको लेकर कांग्रेस यहां बैठकें कर रही है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही है। कमलनाथ ने अपनी सरकार में पिछड़ा वर्ग समुदाय को उचित स्थान नहीं दिया। अगर यहां बैठक करें तो अपने संबोधन में पहले पिछड़ा वर्ग समुदाय से माफी मांगे। तीर्थ दर्शन ट्रेन बहाली पर बोले विश्वास सारंग, कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलयुग में श्रवण कुमार की भूमिका निभाई हैं। 15 महीनों की कमलनाथ सरकार ने ऐसी कई योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। पचमढ़ी में हुई चिंतन मनन बैठक में योजनाओं को फिर नए स्वरुप में उतारने की पहल की हैं।

दिल्ली हिंसा पर कहा कि दिल्ली में जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति के कारण समुदाय विशेष को बरगलाने का कार्य करते है तो उसके परिणाम ऐसे ही आते हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय और ओवैसी जैसे लोग यही काम करते हैं। जो दिल्ली और खरगोन में हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया गया है। खरगोन में दंगाइयों पर लगातार कार्रवाई की हैं। दिग्विजय सिंह जैसे लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं उनको अब बाज आना चाहिए।