इन्दौर । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर से इन्दौर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिजली आपूर्ति के संबंध में उन्हें अवगत कराया। सिलावट ने सांवेर क्षेत्र में विद्युत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिये 43 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों को स्वीकृत करने का आग्रह किया।
सिलावट ने चर्चा के दौरान सांवेर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुलभ बनाने के लिये इमलीखेड़ा, पिपलिया कायस्थ, असरावद आठमील, बड़ोदिया खान तथा राजोदा में 5 एमवीए, 33/11 केवीए के उप केन्द्र (ग्रीड) बनाने के 100 केवीए के अतिरिक्त 196, 25-63 केवीए के 23,
तथा 63-100 केवीए के 19 ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने तथा खुडे़ल क्षेत्र में 132/33 केवीए का अति उच्चदाब का उप केन्द्र निर्माण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने उक्त कार्य शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध भी किया।