इन्दौर । मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति सांवेर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की सुविधा हेतु मण्डी परिसर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने किसानों की सुविधाओं का पुरा ध्यान रखने तथा भोजन, पेयजल एवं टीन शेड आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि किसान और खरीदी करने वाली संस्थाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए। इस दौरान एसडीएम रवीश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।