भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज मंत्रालय में पर्यावरण एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिले में ओला-वृष्टि से हुई फसलों के नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल क्षति आकलन के निर्देश जारी किये।

मंत्री श्री डंग ने शुक्रवार को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में ओला-वृष्टि की जानकारी मिलते ही किसानों से बात की। श्री डंग ने मंदसौर कलेक्टर श्री गौतम सिंह से चर्चा कर सर्वे कराने का निर्देश दिये, जिससे ओला-वृष्टि से प्रभावित फसलों का किसानों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।