सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज (मंगलवार) को बलरामपुर जिले के दौरे पर है। मंत्री नेताम की उपस्थिति में 11 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारियों को अपने विभागीय जानकारी के साथ नियत समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है।
डीपीआरओ के द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार, कैबिनेट मंत्री समीक्षा बैठक के बाद शाम करीब 3 बजे बलरामपुर से कार के द्वारा जामवंतपुर के लिए रवाना होंगे। जहां विश्वनाथ मिस्त्री के शोकाकुल परिवार से भेंट करेंगे। इसके बाद शाम करीब 4 बजे कार से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। जहां अंबिकापुर में विश्राम के बाद रात करीब 10 बजे अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

#रामविचार_नेताम #बलरामपुर #मंत्री_दौरा #छत्तीसगढ़ #स्थानीय_विकास