भोपाल । संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका “मौज ए नर्मदा” का विमोचन किया। अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने सुश्री ठाकुर को पत्रिका की एक प्रति भेंट की। पत्रिका का अवलोकन करते हुए श्री ठाकुर ने अकादमी की गतिविधियों की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने भविष्य में भी ऐसे नवाचार और सकारात्मक गतिविधियों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
सुश्री ठाकुर ने विशेष रूप से पत्रिका को उर्दू और देवनागरी दोनों लिपियों में प्रकाशित कराने के लिए अकादमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उर्दू साहित्य और उर्दू अकादमी में हो रहे प्रयासों से उर्दू लिपि न जानने वाले पाठक भी परिचित हो सकेंगे।
डॉ. नुसरत मेहदी ने त्रैमासिक पत्रिका “मौज ए नर्मदा” के बारे में बताते हुए कहा कि इसमे बीते 3 माह में उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों/ गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट दी गई है। इससे लोग अकादमी के कार्यों और गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे।