मुंबई । एक्टर मिलिंद सोनम 56 साल की उम्र में वह बॉलीवुड के यंग स्टार्स को फिटनेस के मामले में तगड़ी टक्कर देते हैं। मिलिंद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।हाल ही में एक्टर ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों पानी के अंदर एक-दूसरे के लिए प्यार जता रहे हैं.मिलिंद सोनम की तरह उनकी पत्नी अंकिता कोंवर भी फिटनेस फ्रीक हैं।
अक्सर खुद को फिट रखने के लिए एक्टिविटी में बिजी रखते हैं।हाल ही में मिलिंद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों फिटनेस के साथ कपल गोल्स दे रहे हैं, जिसने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है।मिलिंद ने पत्नी अंकिता कोंवर ने अंडर वॉटर स्कूबा डाइव की एक वीडियो शेयर किया,
जहां दोनों ही पानी के अंदर दिल बनाते दिखाए दिए।मिलिंद ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन लिखा है, ‘एक साथ ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर करें’.वीडियो के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का हिट गाना ‘केसरिया’ चल रहा है।वीडियो देख फैंस समझ रहे हैं कि मिलिंद किस तरह से अपना प्यार अंकिता पर बरसा रहे हैं।
आपको बता दें अंकिता, मिलिंद से उम्र में 26 साल छोटी हैं।दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है।उम्र के इस लंबे फासले की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया, लेकिन दोनों ने हर बार ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। साल 2018 में दोनों ने मराठी रीति-रिवाज से शादी की थी।मिलिंद ने पहली शादी साल 2006 में उन्होंने मेलेन जेंम्पानोई से शादी की थी, और साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया था।