मुंबई । रिऐलिटी शो के जरिए मशहूर सिंगर मीका सिंह अपनी दुलहन तलाश करने की तैयारी में हैं।  जानकारी मिली है कि यह रिऐलिटी शो पहले टेलिविजन पर हुए स्वयंवरों जैसा ही होने वाला है। सूत्र ने आगे बताया कि यह रिऐलिटी शो आने वाले कुछ महीने में प्रसारित किया जा सकता है। हालांकि इस सोर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि शो पर मीका शादी नहीं करेंगे बल्कि केवल इंगेजमेंट करेंगे।

इसके बाद वह अपने रिलेशनशिप को आगे लेकर जाएंगे। मीका भी इस शो का पार्ट बनने के बाद काफी उत्साहित बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस शो में पूरे देश से कंटेस्टेंट्स भाग लेगें। इस शो के बारे में जो सबसे मजेदार अपडेट सामने आ रही है वह यह है कि मीका के इस रिऐलिटी शो में राखी सावंत भी एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हो सकती हैं। मीका और राखी सावंत अपनी कुख्यात किस के बाद सुर्खियों में आ गए थे।

वैसे ऐसे शोज पर काफी दर्शक हमेशा विश्वास नहीं करते हैं क्योंकि रतन राजपूत, राखी सावंत और मल्लिका शेरावत ने शो पर चुने अपने पार्टनर से शादी नहीं की थी। हालांकि राहुल महाजन ने अपने शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ में 2010 में बंगाली मॉडल डिंपी गांगुली से शादी कर ली थी। दोनों 4 साल तक साथ भी रहे लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

बता दें कि मल्लिका शेरावत ने भी रिऐलिटी शो ‘द बैचरलेट इंडिया, मेरे ख्यालों की मल्लिका’ में अपने से काफी छोटे विजय सिंह को पार्टनर के तौर पर चुना था। जब 2013 में शो खत्म हो गया तो कुछ समय तक तो दोनों साथ में रहे लेकिन एक साल के भीतर ही दोनों अलग हो गए। रतन राजपूत ने भी अभिनव शर्मा के साथ सगाई की थी लेकिन शो के खत्म होने के साथ ही यह सगाई भी खत्म हो गई। बता दें किरिऐलिटी शो के जरिए सिलेब्रिटीज का अपना पार्टनर ढूंढना कोई नया ट्रेंड नहीं है।