भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी चुनाव प्रकिया को साफ-सुथरी पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की मंशा के निगरानी के इंतजाम और मजबूत करने के उद्देश्य से रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान कुछ संवदेनशील मतदान केन्द्रो मे लघु चुनाव प्रेक्षक (माईक्रो आर्ब्जवर) भी तैनात किये गये है।

यह लघु प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के सीधे नियंत्रण और निगरानी में काम करेगें। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 के अंर्तगत रैगांव विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रो के लिये नियुक्त होने वाले माईक्रो आब्जर्वर को रविवार को रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता की उपस्थिति में उनके दायित्वो और कार्यों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कुल 43 माईक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षित किये गये।

रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान दलों के एक भाग के रूप में निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्य को संपादित करेगें। प्रशिक्षण मे माईक्रो आब्जर्वर अपने कार्याे एवं गतिविधियो का विस्तृत प्रशिक्षण हासिल कर दायित्वो का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होने कहा कि चुनाव की प्रकिया में सारे निर्देश और कार्यवाहियां लिखित स्वरूप मे है और चुनाव के किसी भी काम मे अपना दिमाग लगाने की जरूरत नही है। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र में होने वाली विशेष गतिविधियो एवं भेजी जाने वाली संक्षिप्त जानकारी सीधे प्रेक्षक को भेजेगें। प्रशिक्षण मे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ0 बीके गुप्ता ने माईक्रो आब्जर्वर्स को उनके दायित्व एवं कार्यविधियां मतदान प्रकिया के बारे मे विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

उन्होने बताया कि लघु प्रेक्षक द्वारा किये जाने वाले काम की चेकलिस्ट तैयार की गई है और मतदान के दिन माईक्रो आब्जर्वर इस चेक लिस्ट के आधार पर की गई कार्यवाहियो के बारे मे अपनी जानकारी सामान्य प्रेक्षक को देगें। माईक्रो आब्जर्वर्स की मतदान केन्द्रवार नियुक्तियां रेण्डम आधार पर प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलो के रवाना होने से पूर्व की जायेगी और इन्हे मतदान दलो के साथ नही भेजकर अलग से सेक्टर आफीसर के साथ वाहन में भेजा जायेगा। माईक्रो आब्जर्वर्स को चुनाव प्रकिया के विभिन्न भाग ई0व्ही0एम0 का ऑपरेशन माईक्रो आब्जर्वर्स के लिये आयोग की गाईडलाईन और सामान्य प्रेक्षक को भेजी जाने वाली सूचनाओ के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।